#Political

युवा कांग्रेस का करनाल में वोट चोर गद्दी छोड़ हल्ला बोल प्रदर्शन

भाजपा ने वोट चोरी कर सरकारें बनाई, इसलिए जनता की परवाह नहीं करती : उदय भानु चिब
भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए युवा आगे आएं : सोमिल संधू
करनाल। हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से करनाल में वोट चोर गद्दी छोड़ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान सोमिल संधू की अध्यक्षता में हुए इस जबरदस्त विरोध प्रदर्शन में हजारों युवा शामिल रहे। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की अगुवाई में सभा स्थल से जिला सचिवालय तक कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जिला सचिवालय के अंदर पुलिस ने बेरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब आगे बढऩे की कोशिश की तो पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की हुई। कई कार्यकर्ता पुलिस की लाठी लगने से चोटिल भी हो गए।


वोट चोरी से सरकार बनाई इसलिए सेवा नहीं करते : उदय भानु चिब
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने विशाल जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वाले सारे चोर जानते हैं कि युवाओं की सेवा करें न करें, लोंगों की सेवा करें न करें बाद में चुनाव आयोग से मिलकर वोट चोरी करेंगे और फिर से सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि पहले देश में लोकतंत्र मजबूत था। जो सेवा करते हुए चूक जाते थे तो जनता सरकार बदल देती थी। भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है। पिछले 12 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है। नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। महंगाई चरम सीमा पर है। लोग टैक्स की मार झेल रहे हैं। मोदी राज में गरीब आदमी और गरीब हो रहा है, जबकि पीएम मोदी के दोस्त अमीर हो रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा में हुई वोट चोरी का सबूत सबके सामने रखा है। लोकतंत्र को बचाने के लिए यूथ कांग्रेस को आगे आना होगा। जो लोग लोकतंत्र बचाना चाहते हैं वो कांग्रेस के साथ आएं।


भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए युवा आगे आएं : सोमिल संधू
वोट चोर गद्दी छोड़ हल्ला बोल प्रदर्शन के संयोजक एवं युवा कांग्रेस हरियाणा के वरिष्ठ उपप्रधान सोमिल संधु ने मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। भाजपा ने वोट चोरी जैसा बढ़ा अपराध करके राज्यों में सरकारें बनाने का काम किया है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है, जिससे युवा अपराध और नशे की गर्त में जा रहा है। देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सबको भाजपा की वोट चोरी की पोल सबके सामने खोलनी है। सोमिल संधु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को गदा देकर अभिनंदन किया।


कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगी और कपड़े भी फटे : उदय भानु चिब
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने पुलिस द्वारा धक्का मुक्की और लाठी चलाने पर बयान देते हुए कहा कि हम आरएसएस के एजेंट नहीं है जो पुलिस और इनकी लाठियों से डर जाएंगे। हम राहुल गांधी के सिपाही है। डरने वाले नहीं है। वोट चोरों की गद्दी छुड़वानी है। हरियाणा में सरकार प्रदेश के लोगों की वोट से नहीं बल्कि वोट चोरी करके सरकार बनाई गई है। भाजपा ने महिलाओं और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए। ब्राजिलयन की फोटो वाले वोट अगर 22 पड़ सकते हैं तो हिंदूस्तानी की फोटो लगाकर कितने वोट डलवाए गए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।


इन नेताओं ने किया संबोधित
इस अवसर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव परमजीत पम्मी, पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, शहरी जिला अध्यक्ष पराग गाबा, पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, रघबीर संधु, जयपाल मान, मोहित शर्मा, महबूब चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सत्यवाल गहलोत, सह प्रभारी निमांशा आर्या, सह प्रभारी प्रियंका, मुकेश चौधरी, शहरी युवा प्रधान सुमित मढाण, जितेंद्र नरवाल, नवनीत रंधावा, जोगिंद्र वाल्मीकि, पंकज गाबा, जसबीर पानु व गुलाब चौहान सहित युवा एवं वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *