तेल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में करनाल में प्रदर्शन करेगी युवा कांग्रेस
वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। हरियाणा में सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले सरसों के तेल के दामों में बढ़ोतरी करने का विपक्ष द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। राजनीतिक दल जहां बयानबाजी कर सरकार पर गरीबों का शोषण करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं करनाल में युवा कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदर्शन करने का एलान किया है। यह प्रदर्शन युवा ग्रामीण जिला प्रधान रजत लाठर की अगुवाई में किया जाएगा। कार्यकर्ता सुबह 10.30 बजे से सुपर मॉल के बाहर इक्टठा होना शुरू हो जाएंगे। रजत लाठर ने कहा कि प्रदर्शन करने के बाद डीसी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंप कर तेल के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबी खत्म करने की बजाए गरीबों को उजाडऩे वाले फैसले ले रही है। कांग्रेस जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































