करनाल दंगल में पहलवानों की जोर आजमाइश, पानीपत के कृष ने झज्जर के विक्की को हराया
करनाल, अभी अभी। श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी की ओर से 75वां वार्षिक दंगल रामलीला ग्राउंड में करवाया जा रहा है। विशाल आयोजन के पहले दिन पहलवानों की जोर आजमाइश देखने के लिए शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण भी पहुंचे। बुजुर्ग भी पहलवानों का हौंसला बढ़ाते नजर आए। इस मौके पर प्रधान रामधन कांबोज ने कहा कि कुश्ती दंगल करनाल में पिछले 77 सालों से करवाया जा रहा है। यह भारत की परंपराग संस्कृति से जुड़ा खेल है। देश के नामी पहलवान तीन दिन तक करनाल में होने वाले दंगल में अपना दमखम दिखाएंगे। देश की आजादी से पहले नवाब लियाकत अली का परिवार करनाल में दंगल करवाता था। 1947 के बाद भगत राम बजाज ने दंगल करवाने की प्रथा को आगे बढ़ाया। इसके बाद श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी ने यह बागडोर संभाली। वरिष्ठ उपप्रधान रामचंद्र पालाराम पहलवान ने कहा कि कुश्तियों का फैसला दंगल टेक्नीकल कमेटी करेगी। तीनों दिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक मुकाबले होंगे। गुर्ज की सबसे बड़ी कुश्ती समेत अन्य कुश्तियों के पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अखाड़े की तरफ बढ़ें। इससे युवाओं का शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे। छोटे बच्चों की कुश्ती में सौरभ मंगलोरा ने अरमान उचाना को हराया। आशू बापौली ने हनी मंगलोरा, अमित मंगलोरा ने विनय बापौली, सागर मंगलोरा ने देव सोनीपत को मात दी। इसके बाद के मुकाबलों में अभय बापौली ने वंश गगसीना, लक्ष्य गगसीना ने जतिन मंगलोरा, विनय मंगलोरा ने शिवम सोनीपत, अनिल मंगलोरा ने निशांत तथा हार्दिक सोनीपत ने नीतिन गगसीना को मात दी। युवा पहलवानों के मुकाबले भी रोमांचक रहे। कृष पानीपत ने विक्की झज्जर को हराया। विजय सोनीपत ने जतिन सांभली को मात दी। इस अवसर पर प्रधान रामधन कांबोज, वरिष्ठ उपप्रधान रामचंद्र पालाराम पहलवान, राजिंद्र नंबरदार, विनोद कांबोज, फूल सिंह, रिंकल चौधरी, राहुल ठक्कर, साहिल अग्रवाल, आशीष शर्मा व सतीश सहित कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































