#Sports

महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी : हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

वरूण गुलाटी
चंडीगढ़, अभी अभी। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित महिला अंडर-15 महिला वनडे ट्रॉफी का ग्रुप मैच हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड में खेला गया। हरियाणा का यह दूसरा ग्रुप मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 110 रन ही बना सकी। 23.3 ओवर पूरी टीम आउट हो गई। अभिलाषा ने 20 रन देकर 6 विकेट लिए। निया राणा को एक विकेट मिला। तीन खिलाड़ी रन आउट हुई। लक्ष्य का पीछा करने में हरियाणा की टीम को परेशानी नहीं हुई। टीम ने 15.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर 111 रन बना डाले। पहले मैच में शानदार 165 रन बनाने वाली खुशी छिल्लर ने नाबाद 60 रन बनाए। सना देसवाल ने 39 रनों की पारी खेली। हरियाणा का अगला मैच 6 जनवरी को चंडीगढ़ के साथ होगा। 8 जनवरी को मुंबई तथा 10 जनवरी को केरल के साथ मैच होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *