वैष्णवी को मिला नेशनल यंग ऑथर्स अवार्ड, ब्रिबुक्स ने किया सम्मानित
वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। करनाल की बेटी वैष्णवी ने लेखन के क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छात्रा वैष्णवी थपलियाल को नेशनल यंग ऑथर्स अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया है। ब्रिबुक्स द्वारा उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल करनाल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही वैष्णवी ने ‘रिमझिम्स लाइट ऑफ लेगेसी’ नामक अपनी दूसरी पुस्तक लिखी है। इसके लिए उन्हें 33वां स्थान प्राप्त हुआ। इससे पहले, उनकी पहली पुस्तक रिमझिम्स सेलेस्टियल सिम्फनी ने नेशनल यंग ऑथर्स अवार्ड 2023-24 में 42वां स्थान हासिल किया था। यह पुरस्कार समारोह अपैरल हाउस, गुरुग्राम में ब्री बुक्स पब्लिकेशन की ओर से आयोजित किया गया। ब्री बुक्स पब्लिकेशन के अधिकारियों ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को उनकी रचनात्मक क्षमता को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित करें। हमें एक नि:शुल्क मंच प्रदान करने पर गर्व है। जहां ये युवा दिमाग अपनी कहानियां दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं और प्रकाशित लेखक बनने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। ब्रिबुक्स के संस्थापक और सीईओ ने कहा, इन उभरते लेखकों की सफलता से उत्साहित, इस कार्यक्रम ने वास्तव में भारत में रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने में एक स्वर्ण मानक स्थापित किया है। वैष्णवी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, विद्यालय की प्राचार्या रूपा गोसाईं व अपने गुरुजनों को दिया है। वैष्णवी ने सभी बच्चों को अपनी रचनात्मक शैली को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया है। खास बात यह रही कि अवार्ड लेते समय वैष्णवी ने विशेष तौर पर अपनी नानी डा. अनुसोया शर्मा को मंच पर आमंत्रित किया।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































