अंडर-15 महिला वनडे ट्रॉफी : हरियाणा ने पांडुचेरी को 149 रन से हराया
वरूण गुलाटी
चंडीगढ़, अभी अभी। शुक्रवार को अंडर-15 महिला वनडे ट्रॉफी का ग्रुप मैच इंदौर के एसएस क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में हरियाणा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पांडुचेरी को 149 रनों से हरा दिया। इस टीम में करनाल की दो खिलाड़ी अर्चना पांचाल (विकेट कीपर) और निया राणा (गेंदबाज) शामिल रहीं, जिन्होंने अपना पहला मैच खेला। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में तीन विकेट खोकर 270 रन बनाए। खुशी छिल्लर ने 117 गेंदों पर नाबाद 165 रन बनाए। सना देशवाल ने 63 रन की पारी खेली। पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने में पांडुचेरी की टीम सफल नहीं हो सकी। पूरे 35 ओवर खेलकर टीम सभी विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































