#Social

श्री श्याम आराधना को उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, करनाल में हुआ भव्य आयोजन

करनाल, अभी अभी। श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल की ओर से श्री श्याम उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री श्याम आराधना का भव्य आयोजन सेक्टर 12 स्थित गोल्डन मोमेंट में किया गया। देर रात तक श्रद्धालु संकीर्तन में डटे रहे। श्याम बाबा का दीदार करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जिसमें करनाल के साथ-साथ दूसरे जिलों व अन्य राज्यों के श्याम प्रेमी भी शामिल रहे। श्याम बाबा के समक्ष पावन जोत प्रज्जवलित करने के बाद मध्य प्रदेश से पहुंची ज्योति पाल ने भजन संध्या की शुरूआत की। इसके बाद वृंदावन से पहुंचे बाबा चित्र-विचित्र महाराज ने भजनों का सिलसिला शुरू किया। ज्योति पाल ने ओ बाबा इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन गाया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। जय श्री श्याम के जोरदार जयकारे लगाने लगे। चित्र-विचित्र महाराज ने कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी…, काली कमली वाला मेरा यार है.., मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा सरीखे भजन गाए। श्याम बाबा का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। विशेष प्रकार के फूलों से श्याम बाबा का शृंगार किया गया था। श्याम बाबा को 56 भोग लगाए गए। लोग अपने घरों से भी व्यंजन बनाकर लाए। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण सहित कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियों ने श्री श्याम आराधना कार्यक्रम में शिरकत की। श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल की ओर से श्याम रसोई की व्यवस्था भी की गई। श्याम सेवक अंकुर गुप्ता ने सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा और श्री श्याम आराधना उत्सव के सफल आयोजन पर श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा की कृपा सब पर बनी रहे। इस अवसर पर अंकुर गुप्ता, आशीष गुप्ता, सार्थक मित्तल, विपिन गर्ग, पवन सिंगला, भाविक बंसल, अनमोल मित्तल, रजत गर्ग, कर्ण बंसल, आकाश गुप्ता, अक्षत गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, योगेश सिंगला, सुनील सिंगला, यशित गुप्ता, मोहित गुप्ता, निखिल जिंदल, सोनू गर्ग, प्रशांत गोयल, शोभित गुप्ता, प्रणव गुप्ता, सुमित गुप्ता, अक्षत गुप्ता, हरीश गोयल, नीतिश गोयल व पंकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *