#Social

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का जज्बा

करनाल, अभी अभी। जेसीआई करनाल एजाईल एवं भारत माता वैलफेयर सोसाईटी सेक्टर सात की ओर से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपीएस कानवेंट स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका राजन सचदेवा ने अदा की। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सूचना आयोग के चैयरमैन संजय मदान व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने शिरकत की। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, पार्षद सुजाता अरोड़ा व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर अतिथिगणों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि शहीदों के सपनों को पूरा करने का काम करेंगे। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश की आजादी संजो कर रखेंगे। अतिथियिों द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जेसीआई करनाल एजाईल के प्रधान जेसी हिमांशु कालड़ा, सार्थक मितल, राजेश ढीगड़ा, विक्रांत गुप्ता, गौरव आहुजा, राजन सचदेवा, वरूण अरोड़ा, हरसिमरन वधवा, अलीप भाटिया व भारत माता वैलफेयर सोसाईटी सेक्टर 7 के संरक्षक हरीश अग्रवाल, प्रधान रमेश सचदेवा, केपी अग्रवाल, देविन्द्र शर्मा, गुलशन मदान, प्रवीन मेहता, उमेश वधवा, सुभाष चंद्र, दीपक खुल्लर, पुनीत, अभिषेक, संजीव बजाज व सचिन ढल मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *