ताईक्वांडो प्रतियोगिता : दिव्यांशी ने गोल्ड, भव्या और सक्षम ने सिल्वर मेडल जीते
करनाल, अभी अभी। सहोदया इंटर स्कूल कम्पीटिशन 2025 के अंतर्गत माउंट लीटरा जी स्कूल में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। करनाल जिला के लगभग 400 खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कान्वेंट स्कूल करनाल के बच्चों ने प्रतियोगिता में तीन मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। बच्चों के अभिभावक जसबीर सिंह तथा नवीन कांबोज ने बताया कि दिव्यांशी ने गोल्ड मेडल जीता है। भव्या और सक्षम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किए। उन्होंने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कान्वेंट स्कूल के खेल प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इधर दिव्यांशी, भव्या और सक्षम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय खेल प्रशिक्षकों के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया। ये खिलाड़ी ताइक्वांडो में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी मेडल जीत चुके हैं। कॉम्ववेल्थ गेम्स और ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना संजोए पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने खेल को बेहतर से बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































