#Business

सोनू सूद की फिल्म फतेह का समाजसेवी प्रवेश गाबा ने किया प्रचार

करनाल, अभी अभी। देश में मानवता और सेवा का प्रतीक बन चुके अभिनेता सोनू सूद जी की नई फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कोविड-19 के कठिन दौर में जब पूरा देश थम गया था, उस समय सोनू सूद ने अपने नेक कार्यों से मानवता की मिसाल पेश की और सिनेमा के पर्दे से निकलकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई। फतेह एक समाज को जागरूक करने वाली फिल्म है, जो देश में बढ़ती साइबर सुरक्षा जैसी समस्या पर आधारित है। यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन है, बल्कि एक संदेश है जो हमारे समाज के लिए अत्यधिक प्रासंगिक है।
प्रवेश गाबा का प्रेरणादायक कदम
करनाल के निवासी और सोनू सूद के कार्यों से अत्यधिक प्रेरित प्रवेश गाबा ने यह निर्णय लिया है कि वे अपनी संस्था (सुख दुख दे साथी सभा) और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर यह फिल्म देखेंगे। साथ ही, उन्होंने देशभर के संस्थानों के मालिकों, संगठनों और देशवासियों से अपील की है कि वे भी इस फिल्म को सफल बनाने के लिए आगे आएं।
समाज के लिए योगदान :
आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि इस फिल्म से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा वृद्धाश्रमों में दान किया जाएगा। यह पहल न केवल मनोरंजन को समाज सेवा से जोड़ती है, बल्कि यह दर्शाती है कि सोनू सूद जी अपनी हर पहल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं।
प्रवेश गाबा ने लोगों से आग्रह किया कि 10 जनवरी को फतेह देखने अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचे। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि एक सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा भी देगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के चेयरमैन नरिंद्र भांबा, शिव शर्मा, सोमनाथ डावर, हरसिमरण वधवा, मोहित कुमार, दीपक शर्मा, पराग गाबा, सतीश कोच, राहुल कौशिक व मोहित चावला मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *