#Social

करनाल गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक संस्थाओं की रही अहम भूमिका

करनाल, अभी अभी। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन स्थानीय रामलीला ग्राउंड से विशाल नगर शोभा यात्रा निकाली गई। जिओ गीता की ओर से संजय बिदानी द्वारा मंत्र उच्चारण किया गया ।आर्य केंद्रीय सभा की तरफ से हवन फेरी निकाली गई जिसमें सुशोभित श्रीमद्भगवद्गीता की आरती उतारी तथा यज्ञ में आहुति डाली। कार्यक्रम के विधायक जगमोहन आनंद व एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने आहुति डाली, नगर शोभा यात्रा में शामिल विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं की झांकियों व कलश यात्रा निकाली गईं। गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से गीता के 18 अध्यायों पर आधारित 18 श्लोकों को लेकर नगर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भगवान श्री कृष्ण, राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए बहुत ही सुंदर व मनमोहक झांकियां शामिल थीं। जिनमें निफ़ा व आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल, सिटीज़न्स ग्रीवेंसीज़ कमेटी व दिल्ली पब्लिक स्कूल, भारत विकास परिषद (अभिमन्यु, सूरज, कर्ण, माधव, राधा कृष्ण, कृष्ण शाखा)व एस बी एस सीनियर से0 स्कूल, लक्ष्य जनहित सोसाइटी व वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल, पतंजलि योग समिति एंव भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, अपना आशियाना, जन सेवा दल व निशान पब्लिक स्कूल, अग्रवाल सभा सेक्टर-7 व ओ पी एस विद्या मंदिर, एम डी डी बाल भवन व सेंट थेरेसा कॉंवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य केंद्रीय सभा व निर्मल पब्लिक स्कूल, माँ झंडेवाली सेवा समिति व विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रयास फाउंडेशन व दून ग्रुप ऑफ स्कूल, सनातन धर्म मंदिर सभा व एस डी आदर्श पब्लिक स्कूल, करनाल जागृति मंच व बाबा राम दास विद्या पीठ, श्री राधा कृष्ण गौशाला व एसडी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल राम नगर, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल , अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा करनाल व श्री राम चरीत मानस सी से स्कूल, रघुनाथ मंदिर सभा व श्री रघुनाथ हाईस्कूल, लायंस क्लब करनाल व कर्ण पब्लिक स्कूल,जीओ गीता एवम श्री राम लीला सभा की झांकी शामिल रहीं।
शोभा यात्रा का समापन गीता जयंती कार्यक्रम के मुख्य आयोजन स्थल डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में हुआ। सुख-दुख दे साथी सभा द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं प्रसाद बांटा गया। भारत विकास परिषद की छह शाखाओं द्वारा फ्रूटी व केक, श्री राम मंदिर सभा सेक्टर-8 द्वारा ब्रेड पकौड़ा, आर्य केंद्रीय सभा द्वारा पेयजल तथा प्रशासन द्वारा फ्रूट वितरित किए गए।
इस मौके पर श्री राम मंदिर सेक्टर 8 के सरपरस्त बलदेव राज मदान,भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा की प्रधान मीनू चावला, माधव शाखा के प्रधान स एम सिंगल ,सिटीजन गवर्नेंस कमेटी की चेयरपर्सन अंजू शर्मा, मां झंडेवाली सेवा समिति से जुगल बटला , आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान आनंद सिंह, महासचिव स्वतंत्र कुकरेजा, अशोक महेंद्ररू, सुनील मदान व निफा से हितेष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *