जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है श्रीमद्भागवत : श्री कुंजबिहारी दास
करनाल, अभी अभी। श्री सांवरिया मित्र मंडल की ओर से श्री कृष्ण मंदिर सेक्टर 14 में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे दिन कथा सुनाते हुए श्री कुंजबिहारी दास जी वृंदावन वाले ने कहा कि जीव के हजारों वर्ष के जो पाप हैं वह भगवान के नाम रूपी अग्नि के द्वारा जल जाते हैं। इसलिए कलयुग में जीव के कल्याण के लिए सबसे सरल कोई उपाय है तो वह भगवान का नाम संकीर्तन है। रविवार को कथा में कपिल उपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन किया गया। श्री कुंजबिहारी दास जी ने कहा कि बालक ध्रुव ने पांच वर्ष में ही भगवान को पा लिया था। उन्होंने कथा में कपिल उपाख्यान व ध्रुव चरित्र संवाद में कहा कि भक्ति करने पर परमात्मा की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत श्रवण करने से मनुष्य जीवन सार्थक होता है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है, लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। बाल्यावस्था से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में ही लिप्त होकर इस अमूल्य जीवन को नश्वर बना देता है। श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। श्री सांवरिया मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि कथा का आयोजन 26 दिसंबर तक किया जाएगा। कथा विश्राम अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। राधा रसिक मंडल की ओर से ईश्वर की महिमा का गुणगान किया जाएगा। कथा का समय दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक रखा गया है। 27 दिसंबर को सुबह हवन यज्ञ व दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विजेंद्र गोयल, पवन सैनी, योगेंद्र गुप्ता, पवन कुमार, अक्षय गुप्ता, राजेश गर्ग, राकेश गोयल, राजीव गर्ग, अंकित गुप्ता, दीपक गोयल, राकेश जिंदल, गणेश गर्ग, समीर गुप्ता, जितेंद्र सिंगला, संदीप गुप्ता, नवीन शर्मा, तरसेम गुप्ता व पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































