#Social

करनाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन : श्री पुंडरीक गोस्वामी ने समझाया भक्ति का महत्व

करनाल, अभी अभी। श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल की ओर से श्री श्याम उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। शनिवार को सेक्टर 12 स्थित गोल्डन मोमेंट में श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए विश्व विख्यात कथावाचक श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि कथा, कीर्तन, भक्ति मिलकर सामुहिक होते हैं अर्थात सब मिल कर करते हैं। ध्यान और योग अकेले में होते हैं। भक्ति मिलकर होती है, कथा सब मिलकर सुन रहे हैं। कीर्तन में सब मिलकर गाते हैं और ठाकुर जी की सेवा सभी मिलकर करते हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति का मूल भाव दैन्यता है। भक्ति का प्रथम सौभाग्य है कि उसमें दैन्यता होती है। धार्मिक परंपराओं में दीनता, विनम्रता को भक्ति का एक महत्वपूर्ण मूल भाव माना जाता है, क्योंकि यह भक्त को अहंकार से मुक्त होकर परमेश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना से भर देता है। उन्होंने कहा कि गोकुल का अर्थ होता है हमारा हृदय। श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा, मैं हृदय में रहता हूं। प्रभु विराजते हृदय में है और हम उनकी खोज बुद्धि में करते हैं। श्री श्याम उत्सव के दौरान शनिवार दोपहर को निमाई पाठशाला का आयोजन किया गया। निमाई पाठशाला एक ऐसा मंच है जिसकी शुरुआत श्रीमती रेणुका पुण्डरीक गोस्वामी ने की है, जो श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों के माध्यम से सनातन धर्म का ज्ञान देती है। श्रीमती रेणुका पुण्डरीक गोस्वामी से ज्ञान प्राप्त कर श्रद्धालु आनंदित हो उठे। अंकुर गुप्ता ने बताया कि कथा का आयोजन 14 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। इसी दिन शाम को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन शाम छह बजे से किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध भजन गायक बाबा चित्र विचित्र जी महाराज श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सुशील सिंगला, यशित गुप्ता, रजत गर्ग, कर्ण बंसल, अंकुर गुप्ता, आशीष गुप्ता, सार्थक मित्तल, विपिन गर्ग, पवन सिंगला, भाविक बंसल, अनमोल मित्तल, आकाश गुप्ता, मोहित गुप्ता, योगेश सिंगला, निखिल जिंदल, सोनू गर्ग, हरीश गोयल, नीतिश गोयल, पंकुल गुप्ता, प्रशांत गोयल, आशीष गुप्ता, अक्षत गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, चेयरमैन वीरेंद्र बंसल, पार्षद युद्धवीर सैनी व पार्षद गौरव नागपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *