#Protest

बीएलओ की मौतों पर सर्व कर्मचारी संघ ने जताई चिंता

करनाल, अभी अभी। सर्व कर्मचारी सघ हरियाणा जिला करनाल ने अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेशों में बीएलओ की आत्महत्याओं के विरोध में केंद्र सरकार व चुनाव आयुक्त के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान सुशील गुर्जर ने की व संचालन सचिव सेवा राम ने किया। सुशील गुर्जर, सेवा राम, सतपाल सैनी व ओपी माटा ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में कर्मचारियों से आनन फानन में एसआईआर बिना ट्रेनिगं व बिना सुविथा के करवाई जा रही है और इतना जिम्मेवारी का काम सिर्फ एक महीने मे करवाने का कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। संबन्धित अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं सुनने की बजाय गाली गलोच, नौकरी से हटाने तक की धमकिया दे रहे हैं, जिसके कारण कर्मचारी आत्महत्याएं कर रहे हंै। अब अलग-अलग प्रदेशों में लगभग 30 से ज्यादा बीएलओ आत्महत्याएं कर चुके हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मांग करता है कि पहले कर्मचारियों को ट्रेनिग दे सारी सुविधाएं दें और एसआईआर की प्रकिया के लिए प्रयाप्त समय देंं। इस अवसर पर सीटू जिला सचिव सतपाल सैनी, ओपी माटा, मास्टर बलराज, शारदा, रंगलाल संधू, गुरविंद्र सिंह, लाभ सिह आर्य, दीपक, कर्मबीर, राम कुमार कश्यप, सतबीर धनखड़, गिरधारी लाल, दिलावर सिह, अशोक कुमार व सुलतान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *