#Political

समर विर्क बने युवा इनेलो के करनाल जिला महासचिव

करनाल, अभी अभी। युवा इनेलो की मीटिंग मंगलवार को जीटी रोड स्तिथ कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान मनिंदर सिंह पुनिया ने की। साथ में मुख्य कार्यकारिणी के जिला प्रधान सुरजीत शामगढ़ मौजूद रहे। बैठक में विचार विमर्श करते हुए युवा कार्यकारिणी के विस्तार पर बात हुई। समन विर्क प्रेमनगर को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी। फूल मालाएं डालकर स्वागत किया गया। अपनी नियुक्ति पर समन विर्क ने जिला प्रधान व हाईकमान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला प्रधान मनिंदर सिंह पुनिया ने कहा कि सक्रिय रूप से संगठन के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाता है। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान अभय चौटाला के निर्देशानुसार युवा इनेलो करनाल में कार्य कर रही है। समय समय पर जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई जाती है। उन्होंने कहा कि धान घोटाले के आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। किसानों को लूटने वाले लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग इनेलो करती है। इससे पहले बैठक में दिल्ली में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। इस अवसर पर जिला प्रधान सुरजीत शामगढ़, सुनील सांगवान, प्यारा सिंह, गोल्डी संधू, अमरीक सिंह, लाला नरवाल, छपनु नरवाल, अंकुश शर्मा, सन्नी भिंडर, विक्रम संधू व अमन सागर आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *