#Protest

ग्रामीण चौकीदारों ने फूंका हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला

करनाल, अभी अभी। ग्रामीण चौकीदार सभा ने सरकार और करनाल जिला प्रशासन द्वारा वादाखिलाफी किए जाने के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए चौकीदारों ने जिला सचिवालय के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी चौकीदारों की अगुवाई विक्रमजीत सिंह व जिला प्रधान मदन कलरा ने की।
इस मौके पर राज्य महासचिव कलीराम ने कहा कि सरकार ग्रामीण चौकीदारों की अनदेखी कर रही है। बीती आठ अगस्त को करनाल में राज्य स्तरिय प्रदर्शन किया गया था। स्थानीय तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द सभा के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता का समय बता दिया जाएगा। अधिकारी का यह आश्वासन झूठा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण चौकीदारों को रीड की हड्डी समझती है। चौकीदारों की गरिमा को समझने वाली सरकार से अपील है कि ग्रामीण चौकीदार सभा के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर बातचीत करके मांगो का समाधान करे। मुख्य मांगेों में ग्रामीण चौकीदारों को चौथे दर्ज का कर्मचारी बनाया जाए और तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए वेतन दिया जाए, ग्रामीण चौकीदारों को ईएसआई लाभ से जोड़ा जाए। समय पर वेतन दिया जाए। नई नीति वापस ली जाए। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुशील गुर्जर, सेवाराम, परवाराराम, ओपी माटा, जाकिर हुसैन, मुन्नी देवी, जगदीश, प्रदीप व धर्मपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *