राजेश ढ़ीगड़ा बने जेसीआई एलुमिनी कल्ब के जिला अध्यक्ष
करनाल,अभी अभी। करनाल के चार सितारा होटल में एक देर रात्रि एक कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई एलुमिनी कल्ब की और से किया गया। जिसमे करनाल से समाजसेवी राजेश ढीगड़ा को संस्था के राष्टीय अध्यक्ष अंजली गुप्ता बतरा एवं राष्टीय उपाध्यक्ष शैली चैधरी द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर हरियाणा जोन के अध्यक्ष जितेन्द्र पहुजा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश ढीगड़ा, सचिव राकेश गुप्ता व खचांची रेनू वधवा को बधाई दी और साथ साथ आने वाले समय में समाज के प्रति समाज के वर्ग में अच्छे कार्य करने के लिए अग्रीम बधाई दी
इस अवसर पर मंच संचालन करते हुुए जेसी नन्दन चावला ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यअतिथि राज्य सूचना आयोग के आयुक्त संजय मदान व कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष संजय बठला का पुष्पगुच्छ एव माला डालकर जोरदार स्वागत किया। जेसी अनील चैधरी ने कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें बच्चो के साथ साथ महिलाओं ने भी कार्यक्रम में आनंद उठाया। कपल डांस आकर्षण का केन्द्र बन गया। इस मौके पर संजय बठला ने अपने संबोधन में कहा कि हमे समाज के प्रति कुछ करने की निसवार्थ भवना होनी चाहिए। अच्छी सोच से किया गया कार्य समाज में एक अलग पहचान को दर्शाता है। इस मौके पर सार्थक मितल, नरेश सलूजा, विक्रांत गुप्ता, विक्रम चैधरी, अमित अरोड़ा, डा विपुल भाटिया, पलविन्द्र सिंह, हरसिमरन वधवा सहित अन्य लोग ने कार्यक्रम में पहंुचकर नवनियुक्त पद को संभलने वाले सभी अधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































