राजस्थान भाजपा अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली
जयपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। किसी शख्स ने उन्हें कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। मदन राठौड़ संसद सत्र शुरू होने के चलते इन दिनों दिल्ली में हैं। उन्होंने वहां कमिश्नर को पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है। पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, जिस नंबर से मदन राठौड़ को धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस उस नंबर की जानकारी खंगालने में जुटी है। दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत दी है, जिसमें बताया गया कि शुक्रवार सुबह जनसुनवाई के दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































