करनाल में बिहार दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम करेगी पूर्वांचल समाज महासभा
करनाल, अभी अभी। रविवार को सिंदूरिया पैलेस में पूर्वांचल समाज महासभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्वांचल समाज करनाल के प्रधान दिलीप महतो ने की। निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर समाज के पदाधिकारियों की डयूटियां लगाई गई।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार के कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान संजीव पासवान, सत्यनारायण, रोहित यादव, संजीव कुशवाहा, कृष्ण पासवान, बालचंज पासवान, श्रवण कुमार, काशी पासवान, रामकुुमार, राज कुमार, सविता देवी, बाबूराम पाल, देवेंद्र यादव, लाल बहादुर महतो, अजय कुमार, रामसकल यादव, राम आसरे कुशवाहा, बिमल राय व रविंद्र पासवान मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































