#Protest

एसडीओ को सस्पेंड करने का विरोध, दो घंटे काम बंद रखा

करनाल, अभी अभी। बिजली विभाग में रामनगर सब डिवीजन के एसडीओ को सस्पेंड करने पर कर्मचारियों ने विरोध जताया है। सुबह एसडीओ सर्वेश दहिया के सस्पेंशन की खबर मिलते ही कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और कार्यालय के बाहर इक्टठा होकर धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक काम ठप्प रखा गया। इस मौके पर सुशील गुर्जर, जगपाल, राज कुमार चौधरी, समय सिंह, सौरभ व कुलदीप ने कहा कि एसडीओ सर्वेश दहिया अपनी डयूटी को ईमानदारी से निभा रहे हैं। वह कर्मचारियों को हमेशा जनसेवा के लिए तैयार रहने की बात करते हैं। कर्मचारियों के साथ-साथ जनता भी उनकी कार्यप्रणाली से खुश हैं। उन पर व्यवहार ठीक नहीं करने का आरोप लगाकर सस्पेंड करने का कोई औचित्य नहीं है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एसडीओ सर्वेश दहिया की सस्पेंशन रद्द कर तुरंत बहाल किया जाएगा। एक ईमानदार और मिलनसार छवि के अधिकारी पर गलत व्यवहार के आरोप लगाना सही नहीं है। इस अवसर पर सुशील गुर्जर, साहब सिंह पूर्व सरपंच, राजकुमार चौधरी, सुरेंद्र, समय सिंह, जगपाल, सौरभ, कुलदीप, छत्रपाल राणा, सतीश, सुरेंद्र, प्रदीप, सुरेश, बिट्टू व संत लाल सहित रामनगर सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *