#Protest

परियोजनाकर्मियों का कल से करनाल में महापड़ाव, 9 जिलों की वर्कर शामिल होंगी

करनाल, अभी अभी। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन, मिड डे मील वर्कर यूनियन और आशा वर्कर यूनियन केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों को लागू करवाने के लिए करनाल में तीन दिन का महापड़ाव डालेंगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कार्यालय के सामने यह महापड़ाव डाला जाएगा, जोकि छह दिसंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा। पहले दिन आंगनवाड़ी वर्कर, सात दिसंबर को मिड डे मील वर्कर तथा आठ दिसंबर को आशा वर्कर धरना देंगी। नौ जिलों की परियोजनाकर्मी इसमें शामिल होंगी। शुक्रवार आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की प्रधान रूपा राणा, मिड डे मील वर्कर यूनियन की प्रधान शिमला तथा आशा वर्कर यूनियन की सचिव सुदेश ने प्रेसवार्ता कर संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महापड़ाव तीनों दिन 24 घंटे जारी रहेगा। प्रदर्शन कर सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तीनों यूनियनोंं की प्रमुख मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, वेतन का भुगतान समय पर करना तथा न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए देना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना कर्मियों की मांगों को लेकर कई बार सरकार से वार्ता हो चुकी है। अनिश्चिितकालीन हड़ताल भी की गई। खेद की बात है कि आंदोलन समाप्त करवाने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों ने वादे तो कर दिए, लेकिन एक भी मांग आज तक पूरी नहीं की गई। करनाल में तीन दिन महापड़ाव के बाद बड़ा आंदोलन करने की घोषणा भी की जा सकती है। इस अवसर पर सीटू जिला प्रधान बिजनेश राणा, सचिव सतपाल सैनी, कोषाध्यक्ष ओपी माटा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर व सचिव सेवाराम मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *