#Social

पौधे लगाएं, पर्यावरण संरक्षण में अपना फर्ज निभाएं : मोहन लोधी

लायंस क्लब करनाल सेंट्रल ने ओपीएस स्कूल में किया पौधारोपण
करनाल, अभी अभी। लायंस क्लब करनाल सेंट्रल की ओर से ‘वृक्षारोपण अभियान-पर्यावरण की ओर एक सराहनीय कदम’ का आयोजन ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 13 में किया गया। क्लब के अध्यक्ष मोहन लोधी की अगुवाई में सभी सदस्यों ने स्कूल के प्रांगण में पौधे रोपित किए। फलदार, छायादार व सभी औषधीय पौधे लगाए गए। सदस्यों ने जो पौधे लगाए उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। समय-समय पर सदस्य इन पौधों को देखने के लिए स्कूल में आएंगे। इस मौके पर प्रधान मोहन लोधी ने कहा कि दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है। पेड़ों का अत्याधिक कटाव होने के कारण प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण ही बरसात कम हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी बचपन से पढ़ते आएं हैं कि पेड़ों से ही हमें जीवन के लिए जरूरी आक्सीजन और औषधियां मिलती हैं, इसके बावजूद हम जागरूक नहीं हैं। हम सबको अपना फर्ज निभाना चाहिए और हर खुशी के मौके पर एक-एक पौधा लगाना चाहिए। लायंस क्लब करनाल सेंट्रल इस महीने अलग-अलग क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर सचिव विशाल भुटानी, कोषाध्यक्ष सुभाष बंसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित चौधरी, सह चेयरमैन राहुल भटनागर, पार्षद मोनिक गर्ग, मनोनीत पार्षद गौरव नागपाल, नवीन बत्तरा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सिकंदर सलमानी, कर्ण, बिन्नु अरोड़ा, राजीव भुटानी, अजय सैनी, अजय गोयल, राजेश सैनी, मनजीत सिंह, पंकिल गोयल, जसप्रीत व शशांक मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *