#Social

पवन वालिया बने करनाल जिला प्रधान

करनाल, अभी अभी। ग्लोबल अहलूवालिया कलाल कलवार कलार फ़ाउंडेशन की बैठक पंचायत भवन में हुई। मीटिंग में प्रमुख तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया ने शिरकत की। वह उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं। बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र वालिया ने की। मीटिंग में समाज के लोगों को एकत्रित करने एवं समाज के कार्यों में लोगों को आगे लाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पवन वालिया को करनाल जिला प्रधान नियुक्त किया गया। धर्म सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष और सुभाष जयसवाल को जिला उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई। इस मौके पर प्रधान पवन वालिया ने कहा कि वह समाज को एकत्रित कर के लोगों को सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेंगे। फाउंडेशन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर अरविंद वालिया, मनोज वालिया, सुभाष वालिया और विवेक जयसवाल मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *