#Protest

करनाल में पंचायत कम्पयूटर ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन

करनाल, अभी अभी। हरियाणा पंचायत कम्पयूटर ऑपरेटर संघ (सीपीएलओ) ने बुधवार को जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सीपीएलओ को विभाग हित में अपनी सेवाएं देते हुए 22 माह से अधिक का समय हो चुका है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर पूर्ण रूप से सफल बनाने में सीपीएलओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तीन जनवरी 2025 को बहादुरगढ़ में सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए। संघ के नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हरियाणा पंचायत कम्पयूटर ऑपरेटर संघ के कोषाध्यक्ष देवी दयाल चौहान व करनाल जिला प्रधान गुरपाल सिंह सैनी ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि सीपीएलओ की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से पंचात विभाग और शहरी सीपीएलओ की जिम्मेवारी शहरी स्थानीय निकाय को सौंपी जाए ताकि कार्य व प्रशासनिक नियंत्रण में स्पष्टता बनी रहे। टेक्निकल पोस्ट के समान बेसिक वेतनमान, अन्य सभी सरकारी सुविधाएं व भत्ते उपलब्ध करवाया जाए। सीपीएलओ का मासिक वेतन प्रत्येक माह की सात तारीख तक सुनिश्चित रूप से प्रदान किया जाए। मार्च 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक सीपीएलओ के बकाया वेतनमान का पूरा भुगतान किया जाए। इस अवसर पर हरियाणा पंचायत कम्पयूटर ऑपरेटर संघ के कोषाध्यक्ष देवी दयाल चौहान व करनाल जिला प्रधान गुरपाल सिंह सैनी, जिला सचिव मनप्रीत, जिला सह संगठन नमंत्री दलेर सिंह, भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान पवन कुमार जोगी, नवीन नीलोखेड़ी, बलराम, साहिल कुंजपुरा, रोहित इंद्री, संकीर्त असंध, माफी असंध, संजीव सावंत, शुभम करनाल, गुरमीत, विकाश, विजय, राकेश, जसपाल, रेशमा व भावना आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *