नवरात्रों के अवसर पर करनाल में प्रतिदिन होगी मां भगवती चौकी
करनाल, अभी अभी। नवरात्र की पावन शुरूआत 22 सितंबर से होगी। आदिशक्ति मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से प्रतिदिन मां भगवती चौकी का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम श्री कृष्ण मंदिर सेक्टर 14 करनाल में होगा। 30 सितंबर को सामुहिक कंजक पूजन होगा और विशाल भंडारा लगाया जाएगा। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 22 सितंबर को हेमंत ललित एंड पार्टी, 23 सितंबर को विशु शर्मा एंड पार्टी, 24 सितंबर को मोनिंदर चंचल एंड पार्टी, 25 सितंबर को बब्बू चावला एंड पार्टी, 26 सितंबर को साहिल डोगरा, 27 सितंबर को विक्की सुफी एंड पार्टी, 28 सितंबर को कुलदीप सिंह लक्खा एंड पार्टी, 29 सितंबर को राजेश शर्मा एंड पार्टी तथा 30 सितंबर को गौरव एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेंगे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































