बाल दिवस पर स्कूली बच्चे पहुंचे श्री कृष्ण गऊशाला, गायों को खिलाया गुड़
करनाल, अभी अभी। श्री कृष्ण गऊशाला में बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चे गायों की पूजा अर्चना औऱ सेवा करने पहुंचे। करनाल इंटरनैशनल स्कूल सुबरी कुंजपुरा के 148 छोटे बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह पुण्य कार्य किया। गऊशाला के प्रधान सुनील गुप्ता ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए गायों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि गाय एक मां की तरह बच्चों की जरूरतों को पूरा करती है। गाय का दूध सबसे पौष्टिक होता है जो बच्चो के शरीर को तन्दरूस्त रखता है। बच्चों को नियमित रूप से अपने आसपास की गऊशालाओं में जाकर सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों ने गौमाता की पूजा अर्चना की और गऊओ को गुड़,घास और पौष्टिक लड्डू का भोग लगाया। गऊशाला की परिक्रमा की छोटे बछडिय़ो के साथ आलिंगन भी किया और खूब मौज मस्ती करते हुए चिल्ड्रेन दिवस मनाया। शिक्षकों के साथ चर्चा करते हुए गऊशाला के पदाधिकारियों ने बताया कि गायों का आलिंगन करने से बीमारियों से बचा जा सकता है। अत्याधिक बीमारियां ठीक भी हो जाती हैं। इस अवसर पर श्री कृष्ण गऊशाला करनाल के प्रधान सुनील गुप्ता, कार्यकारी प्रधान डॉ एस के गोयल, महासचिव राम कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता व प्रबंधक दुलिया राम शर्मा ने सभी स्कूली बच्चों को गऊशाला का भ्रमण कराया और गौमाता की महिमा के बारे में जानकारी दी ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हो । बच्चों और शिक्षकों ने गौवंश चिकित्सालय का भ्रमण भी किया। प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी बच्चों को दूध,केला और बिस्कुट वितरित किए गए।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































