एनएचएम कर्मचारियों ने मांगी भीख, बोले सरकार अनदेखी कर रही
करनाल, अभी अभी। नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में कटोरे लेकर सडक़ों पर भीख मांगनी शुरू कर दी। सीएमओ कार्यालय से अंबेडकर चौक तक प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यह कदम उन्होंने सरकार की बेरुखी और वेतन न देने की समस्या के प्रति विरोध जताने के लिए उठाया है। कर्मचारियों ने कहा कि जो भीख एकत्रित हुई, उसको मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई जाएगी। संगठन के जिला प्रधान संजीव ने बताया कि कर्मचारियों का यह प्रदर्शन सांझा मोर्चा के बैनर तले किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी हड़ताल लंबे समय से चल रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। गोपाल शर्मा ने कर्मचारियों की प्रमुख मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि वेतन विसंगति दूर की जाए, और 7वें वेतन आयोग का लाभ एनएचएम कर्मचारियों को दिया जाए। कर्मचारियों की नियमितीकरण, 58 साल तक नौकरी की सुरक्षा, ग्रेच्युटी का लाभ, और अन्य मांगें भी पूरी की जाएं।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































