करनाल में 10 दिन सजेगा मां का दरबार…, मां झंडेवाली की चौकी का होगा आयोजन
वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से नवरात्र के पावन अवसर पर मां झंडेवाली की चौकी का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा। 22 सितंबर से एक अक्तूबर तक श्री सेवा समिति आश्रम अर्जुन गेट करनाल में यह कार्यक्रम होगा। 21 सितंबर को इसी स्थान पर रात्रि सात बजे से मेहंदी मां के नाम निशुल्क लगाई जाएगी। एक अक्तूबर को सामुहिक कंजक पूजन होगा। मां झंडेवाली की रोजाना रात्रि आठ बजे से शुरू होगी। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 22 सितंबर को गौरव शान कुरुक्षेत्र, 23 सितंबर को सुनील पारचा सफीदों, 24 सितंबर को रोहित नादान सहारनपुर, 25 सितंबर को पवन शर्मा करनाल, 26 सितंबर को नीरज चंचल करनाल, 27 सितंबर को दीपेश कोहली मेरठ, 28 सितंबर को के. राजन अंबाला, 29 सितंबर को पारूल चावला अंबाला, 30 सितंबर को सपना सूफी दिल्ली तथा एक अक्तूबर को दास अमित मुंजाल फतेहाबाद महामाई का गुणगान करेंगे। चौकी उपरांत भंडारा प्रतिदिन लगाया जाएगा।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































