बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट कर सवा करोड़ रुपए के आभूषण लूटे
जयपुर: जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में बुधवार रात को अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से मारपीट कर कथित तौर पर सवा करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ललित किशोर शर्मा ने बताया कि व्यापारी रामकरण प्रजापति जब अपनी दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक अन्य कार में आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके वाहन को रोककर उनके साथ मारपीट की तथा बैग में रखे सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गये।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































