अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष बनने पर मेयर रेणु बाला गुप्ता को दी बधाई
करनाल, अभी अभी। छठ पर्व सेवा समिति मंडल (सूर्य मंदिर) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मेयर रेणु बाला गुप्ता और भाजपा के पूर्व जिला प्रधान बृज गुप्ता से मिला। मेयर रेणु बाला गुप्ता को अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जहां पुुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी, वहीं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इस मौके पर छठ पर्व सेवा समिति मंडल के प्रधान सुरेश कुमार यादव ने कहा कि मेयर रेणु बाला गुप्ता के नेतृत्व में करनाल की पहचान पूरे भारत में बनी है। करनाल लगातार विकास की ओर अग्रसर है। हाल ही में स्वच्छता रैकिंग में करनाल तीसरे नंबर पर रहा था। यह सब मेयर रेणु बाला गुप्ता के प्रयासों से सफल हुआ है। इस अवसर पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल की जनता के साथ मिलकर स्वच्छता और विकास के मामले में देश का नंबर वन शहर बनाएंगे। इस अवसर पर अर्जुन पंडित, उमेश चौहान, रोहित कुमार, राम दयाल यादव, शत्रुघन राय, राम सागर, मुंशी राय, भोला राय, राजेश्वर, सिकंदर मेहतो, नागेंद्र महतो, नंद किशोर, भूषण राय, अरविंद राय, अशोक यादव, दिलीप कुमार, दिवाकर प्रसाद, वशिष्ठ पंडित, रामू पंडित, अनिल, राम कुमार, राम सकल, सतनारायण पंडित व राजन पंडित मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































