रूद्रप्रयाग में भूस्खलन, नेपाल के 4 मजदूरों की मौत
देहरादून/रुद्रप्रयाग। मूसलाधार बरसात के चलते रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भूस्खलन होने से चार मजदूरों की मौत हो गई। यह चारों नेपाल के निवासी थे। एसडीआरएफ ने चारों के शव बरामद किए हैं। वहीं देहरादून के मालदेवता में भी देर रात तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। एसडीआरएफ ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह भूस्खलन और भूधंसाव के कारण नुकसान हो रहा है। केदारनाथ मार्ग पर भी हालात खराब है। 31 जुलाई को अतिवृष्टि के बाद से इस मार्ग को सुचारू करने के लिए कार्य किया जा रहा है। गुरुवार देर रात एक बार फिर केदारनाथ मार्ग पर फाटा के पास हादसा हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण फाटा के खाट गदेरे के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे चार लोग मलबे में दब गए। चार मजदूरों के मलबे में दबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम को भी कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग गया।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































