कश्मीर बने पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन करनाल के प्रधान
करनाल, अभी अभी। पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन करनाल की कार्यकारिणी का चुनाव पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान पदम कुमार ने की। इस चुनाव में प्रवेक्षक के तौर पर राज्य कार्यकारणी की और से राज्य सचिव अशोक कुमार को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी के प्रधान सुशील गुर्जर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे और उनकी देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में कश्मीर सिंह को नया प्रधान नियुक्त किया गया।कश्मीर सिंह प्रधान ने नई कार्यकारणी का गठन किया गया।जिसमे पंकज बैनीवाल, महासचिव, जसबीर सिंह कानूनगो कैशियर, अमित कालिया उप प्रधान, प्रशांत सह सचिव, धीरज सेठी प्रेस सचिव, सतीश कुमार प्रवक्ता , प्रदीप मान नुमाइंदा चुना गया। इस अवसर पर प्रधान कश्मीर सिंह ने कहा कि वो पूरी टीम को साथ लेकर चलेंगे और यूनियन की मांगों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएंगे। सर्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील गुर्जर ने भी नयी कार्यकरनी को बधाई दी और उन्होंने कहा कि संघ उनकी यूनियन के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा की जहां पटवारियों का पसीना बहेगा संघ अपना खून बहाएगा। इस अवसर पर अशोक कुमार राज्य सचिव पटवार कानूनगो एसोसिएशन, पदम कुमार नायब तहसीलदार , राकेश हंस नायब तहसीलदार,सेवा राम बड़सर जिला सचिव सर्व कर्मचारी संघ करनाल, राजपाल कैशियर, संजीव राणा,मुकेश कुमार पूर्व प्रधान, हरि राम, धीरज सेठी, राजकुमार , जगमोहन सिंह, अमित कालिया, राममेहर, भूपिंदर, अमन कुमार, जसबीर सिंह, जयवीर, नरेश खोखर, प्रमोद वर्मा, नीरज हुड्डा, पंकज बैनीवाल, विजय पाटिल कानूनगो, राजबीर, गौरव कुमार, सुमित धनकड़ आदि मौजूद रहे।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































