रोलर स्केटिंग में करनाल की मायरा बनी स्टेट चैंपियन
करनाल, अभी अभी। करनाल की बेटी मायरा गांधी ने रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। एसजीएफआई द्वारा रोहतक में आयोजित हरियाणा स्कूल गेम रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मायरा गांधी ने दो गोल्ड मेडल जीत कर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। स्केटिंग कोच संजय गोयल ने बताया कि दीपक गांधी व रचना गांधी की बेटी मायरा गांधी दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। वह रोहतक में आयोजित एसजीएफआई स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अंडर-11 आयु वर्ग में क्वाड में 500 मीटर व 1000 मीटर में गोल्ड मेडल जीत कर स्टेट चैंपियन बनी हैं। इससे पहले मायरा सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी है। अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। संजय गोयल ने आशा व्यक्त की कि मायरा नेशनल लेवल पर मेडल जीत करनाल व हरियाणा का नाम रोशन करेंगी। मायरा के पिता दीपक गांधी व माता रचना गांधी ने कहा कि मायरा काफी मेहनती हैं। वह स्केटिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहती हैं। इधर मायरा गांधी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्केटिंग कोच संजय गोयल को दिया है। करनाल के खिलाडिय़ों व खेल एसोसिएशनों ने मायरा गांधी को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































