करनाल नगर निगम ने 242 गौवंशों को पकड़ कर गऊशाला व नंदीशाला भेजा
करनाल, अभी अभी। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि शहरवासियों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम का बेसहारा पशुओं को पकडऩे का अभियान जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को 10 गौवंश को पकडक़र फूसगढ़ स्थित नगर निगम की गौशाला व नंदीशाला में भेजा गया है। निगमायुक्त ने अभियान की जानकारी देते बताया कि बीती 25 अक्तूबर को बेसहारा पशुओं को पकडऩे का अभियान शुरू किया गया था, वह जारी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत अब तक करीब 242 गौवंश को पकडक़र फूसगढ़ स्थित नगर निगम की गौशाला व नंदीशाला में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी पशुओं को पशुपालन विभाग से टैगिंग करवाने के उपरांत ही गौशाला में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इतनी संख्या में बेसहारा पशुओं को पकडऩे से शहरवासियों को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम गम्भीर है और इसके लिए कार्य कर रहा है। इसके तहत फूसगढ़ स्थित गौशाला व नंदीशाला से पशुओं को अन्य गौशालाओं में भेजने के लिए जिला की अन्य गौशाला संचालकों तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नंदीशाला का विस्तार भी किया जा रहा है। इसके लिए नंदीशाला के पीछे की ओर नगर निगम की करीब एक एकड़ 7 कनाल भूमि पर पिलर व तारबंदी का कार्य किया जा चुका है। अब उसकी चारदीवारी की जाएगी। इसके पश्चात वहां नंदी छोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकडऩे को लेकर सभी सफाई निरीक्षकों व सहायक सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में सभी जोन में अभियान चलाया गया है। इसके लिए एक स्पैशल टीम का गठन किया गया है, जो इस कार्य को कर रही है। नगर निगम आयुक्त ने डेयरी संचालकों व नागरिकों से अपील करते कहा है कि वह उपयोग के बाद अपने पशुओं को सडक़ों पर बेसहारा भटकने के लिए न छोड़ें, इससे शहर की सफाई व यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे पशुओं को पकडऩे का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































