करनाल बार एसोसिएशन की ओर से वकीलों के लिए सेमिनार का आयोजन
करनाल, अभी अभी। जिला बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को बार रूम में वकीलों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। पिछले दो वर्षों से करनाल की अदालत में प्रेेक्टिस कर रहे वकीलों का जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने मार्गदर्शन किया। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। संदीप चौधरी ने वकीलों का मार्गदर्शन करने पहुंचे न्यायाधीश चंद्रशेखर का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान दौर में वकीलों के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी हैं। जो युवा इस पेशे में नए हैं उनका मार्गदर्शन वरिष्ठ वकीलों को करना चाहिए। एक वकील की पहचान तभी कायम रहती है जब वह निरंतर ईमानदारी के साथ प्रेक्टिस करता है और अपने सीनियर वकीलों से सलाह लेकर केसों की पैरवी करता है। उन्होंने कहा कि करनाल बार एसोसिएशन हमेशा से वकीलों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहती है।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने कहा कि अपनी समस्याओं और चुनौतियों को वरिष्ठ वकीलों से साझा करें। एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क करें। सभी समस्याओं का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान गोपाल चौहान, महासचिव विकास संधु, कोषाध्यक्ष मनोज गांधी व संयुक्त सचिव अमरजीत धानिया, दलबीर कंडोला, सुकर्मपाल, मनीष लाठर व कंवरप्रीत सिंह भाटिया आदि मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































