करनाल बार एसोसिएशन ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
करनाल, अभी अभी। करनाल बार एसोसिएशन की ओर से बार रूम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में अमृतधारा अस्पताल से पहुंची विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने वकीलों का चैकअप किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने रिबन काटकर कैंप का उदघाटन किया। शिविर की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने की। संदीप चौधरी ने बताया कि 200 से ज्यादा वकीलों का स्वास्थ्य जांचा गया। एसोसिएशन की ओर से समय-समय इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं। व्यस्तता के चलते वकील रूटीन में चैकअप नहीं करवा पाते, ऐसे में यह शिविर उनके लिए लाभकारी सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि कैंप में डा. शिवांक गुप्ता, डा. कृष्णा चैतन्या व डा. गुलाम मलिक ने अपनी सेवाएं दी। वकीलों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिए। डॉक्टरों ने नियमित व्यायाम करने और खानपान पर नियंत्रण रखने को लेकर टिप्स भी दिए। इस दौरान अमृतधारा अस्पताल की यूनिट हेड मीनू मल्होत्रा, मार्केटिंग हेड सुनील बहल व एवीपी आपरेशन हरजीत सिंह सोढी ने भी हेल्थ को लेकर अपने विचार रखे। एसोसिएशन की ओर से डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान गोपाल चौहान, महासचिव विकास संधु, कोषाध्यक्ष मनोज गांधी व संयुक्त सचिव अमरजीत धानिया मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































