#Political

करनाल बार एसो. चुनाव : प्रधान पद के लिए संदीप चौधरी ने भरा नामांकन

करनाल, अभी अभी। करनाल जिला बार एसोसिएसशन के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। 13 और 14 फरवरी को भी नामांकन भरे जाएंगे। पहले दिन बार एसोसिएशन के दो बार लगातार प्रधान रहे एडवोकेट संदीप चौधरी ने नामांकन भरा। उन्होंने तीसरी बार प्रधान पद की दावेदारी करते हुए आरओ राजीव कुमार को नामांकन पत्र सौंपा। साथ में एएआरओ रजनीश बत्तरा, बजिंद्र पहल, राज कुमार गोंदर, अशोक कुरलन, नरेंद्र शर्मा दाहा व अभय साहू मौजूद रहे।
इस मौके पर संदीप चौधरी ने कहा कि बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने उन पर पहले दो बार भरोसा जताकर प्रधान पद पर कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। उन्हें यकीन है कि इस बार भी वकील उन्हें प्रधान चुनेंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों की समस्याओं को हल करवाने के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहते हैं। पिछले कार्यकाल में उन्होंने अपने साथी पदाधिकारियों व वरिष्ठ वकीलों के सहयोग से बार एसोसिशन की बेहतरी के लिए कार्य किए। आगे भी यह सिलसिला जारी रखा जाएगा।
चुनाव अधिकारियों ने 13 और 14 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं। 15 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद छंटनी होगी। 17 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। 28 फरवरी को सुबह नौ से शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के बाद शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पांच पदाधिकारियों का चयन मतदाता करते हैं, जिनमें प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष का पद शामिल हैं।
इस अवसर पर अनिल साहनी, बलवान कश्यप, पूर्व प्रधान वीरेंद्र पहल, पूर्व प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया, पूर्व प्रधान रामपाल चौधरी, निर्मल सिंह स्टौंडी, मनीष लाठर, अशोक कपूर, जेसी चावला, अमित शर्मा व नरेश राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *