#Political

कंगना को भाजपा से निष्कासित किया जाए, प्रधानमंत्री स्पष्टीकरण दें : कांग्रेस

नई दिल्ली : अभिनेत्री से राजनेता बनी बीजेपी सांसद कंगना रनौत पार्टी को मुश्किल स्थिति में डाल दे रही हैं। कंगना के बयान को लेकर विपक्ष को बार-बार मोदी सरकार पर हमला करने का मौका मिल जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कंगना रनौत की एक टिप्प्णी को लेकर बुधवार को एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा। खरगे ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी की रग-रग में किसान विरोधी नफरती मानसिकता बसी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के खिलाफ है। कांग्रेस ने कहा कि यदि बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं करते?

कंगना ने मंगलवार को कहा था कि कृषि कानून निरस्त किए गए हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है। किसानों के हित में कानून वापस लाए जाएं। किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए, ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे। हालांकि, बीजेपी ने उनके बयान से दूरी बनाते हुए कहा है कि यह उनकी निजी राय है। इसके बाद कंगना ने अपने बयान पर माफी भी मांगी। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि 750 किसानों की शहादत के बाद भी किसान विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को अपने घोर अपराध का अहसास नहीं हुआ। किसान-विरोधी तीन काले क़ानूनों को फिर से लागू करने की बात की जा रही है। कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *