#Sports

करनाल में KAIMA ने करवाया बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

करनाल, अभी अभी। करनाल एग्रीकल्चर इम्पलीमेंटस मेन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अमराव स्पोटर्स अकादमी में किया गया। टूर्नामेंट की शुरूआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सोम सचदेवा, वरिंद्र कटारिया और राजेश भारद्वाज ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न भेंट किए। खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ में एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र ढल्ल विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कैमा चैलेंजर्स, कैमा वॉरियर्स, कैमा हिटर्स तथा कैमा स्टीलर्स टीमों ने हिस्सा लिया। अंपायर्स की भूमिका राहुल चांदना व दिनेश सचदेवा ने अदा की। अनीता गाबा ने मैचों की कमेट्री की। कप्तानों के रूप में मंदीप सिंह, उदित शर्मा, मधुर बजाज और क्षितिज ने अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व किया। प्रतियोगिता में कैमा वॉरियर्स की टीम प्रथम स्थान पर रही। कैमा हिटर्स ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर कैमा चैलेंजर्स की टीम रही। अतिथियों ने पहला बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर करनाल एग्रीकल्चर इम्पलीमेंटस मेन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन को बधाई दी। खेलों का महत्व बताते हुए लोगों से आह्वान किया शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किसी न किसी खेल में भागीदारी करें। एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ढल्ल ने कहा कि बॉक्स क्रिकेट का एक छोटा, तेज़ और संशोधित रूप जिसे सीमित जगह में खेला जाता है, जिसमें एक टीम में छह-सात खिलाड़ी होते हैं। छोटे ओवर होते हैं और दीवारों या जाली से लगने पर भी रन मिलते हैं, जो इसे शहरी और व्यस्त जीवनशैली के लिए एक लोकप्रिय और आसान विकल्प बनाता है। टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाडिय़ों में रणधीर सैनी, अमन सिंह, अक्षय कटारिया, सौरभ डावर, साहिल डावर, समर्थ सिंह, दीपक सचदेवा, साहिल अग्रवाल, मौर्या तलूजा, अमित चावला, अंकित चावला, मनीष गाबा, अनिल त्रीखा, अमित कौशिक, मधुर राजपाल, कनिष्क भल्ला, लवनीत कांबोज, रविंद्र ढल्ल, राजिंद्र भल्ला, निपुण भारद्वाज, जतिन सैनी, जगमोहन, चिराग खन्ना व अनिल सहगल मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *