#Social

सरकारी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को बांटे जर्सी, जूते और जुराबें

समर्थ लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए : संजीव कौशिक
करनाल, अभी अभी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालवन में समाजसेवी संजीव कौशिक ने जरूरतमंद छात्राओं को जर्सी, जूते व जुराबें वितरित किए। दादा नगर खेड़ा कमेटी असंध के प्रधान एवं समाज सेवी संजीव कौशिक अपने पुत्र देव कौशिक के साथ स्कूल में पहुंचे और यह सामाजिक कार्य किया। वह ब्राह्मण सभा करनाल के युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस मौके पर संजीव कौशिक ने कहा कि परमात्मा की कृपा से यह पुण्य कार्य करने का अवसर मिला है। ईश्वर ने जिन लोगों को आर्थिक रूप से समर्थ बनाया है उन्हें जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। खासतौर पर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत नहीं आने देनी चाहिए। भविष्य में इस प्रकार के प्रयास निरंतर रूप से किए जाएंगे। स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र मिगलानी ने संजीव कौशिक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की मदद करने सबसे बड़ा पुण्य और सामाजिक कार्य है। इसस अवसर पर मदनलाल फफड़ाना, सुनील शर्मा, जितेंद्र, सुदेश देवी, सरोज देवी, अन्नू रानी, कविता, मीना, सीना देवी, अजय, सचिन व राजबाला मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *