जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : पहले चरण के लिए वोटिंग जारी
J&K ELECTION NEWS : जम्मू-कश्मीर में आज 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में बढ़-चढ़कर लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. पहले चरण के तहत आज 24,219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 23.27 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुल सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इनमें कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम और जम्मू संभाग में डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिले शामिल हैं. आज महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का भी पहला इम्तिहान होगा. वो पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पाटी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. पीडीपी इन चुनावों में अकेले बिना किसी दल के सहयोग के उतरी है. कश्मीर में 16 और जम्मू में आठ विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. घाटी के पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, ज़ैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम में आज वोटिंग है. इसी तर्ज पर जम्मू के इंद्रवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल विधानसभा क्षेत्रों में भी आज मतदान होगा.











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































