ईरान की मुद्रा में एतिहासिक गिरावट, विरोध में सड़कों पर आई जनता
International News : ईरान की जनता सडक़ों पर उतर आई है। आलम ये है कि कई बड़े शहरों में बाजार तक बंद करने पड़ गए और इसका कारण है- ईरान की करेंसी का डॉलर के मुकाबले नीचे बेहद नीचे गिरना। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देश की मुद्रा के ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, ईरान में विरोध प्रदर्शन भडक़ उठे और बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर उतर आए। सेंट्रल ईरान के इस्फहान, दक्षिण के शिराज और उत्तरपूर्व के मशहद समेत कई बड़े शहरों में भी रैलियां और जुलूस निकाले गए। तेहरान के कुछ हिस्सों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। जैसे-जैसे विरोध प्रदर्शन तेज होते गए, ईरान के केंद्रीय बैंक- सेंट्रल बैंक ऑफ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान, जिसे बैंक मरकजी भी कहा जात है, उसके प्रमुख मोहम्मद रजा फरजिन ने इस्तीफा दे दिया। इस बीच, राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने अपनी सरकार से प्रदर्शनकारियों की सही मांगों को सुनने की अपील की। दरअसल ईरान की मुद्रा रियाल की कीमत हाल के दिनों में बहुत तेजी से गिरी है। हाल ही में 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 14 लाख 20 हजार रियाल तक पहुंच गई थी, जबकि सोमवार को यह थोड़ा संभलकर 13 लाख 80 हजार रियाल प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। यानी ईरान का पैसा लगातार कमजोर होता जा रहा है।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































