असंध में भगवान श्री परशुराम चौक का उदघाटन 29 अप्रैल को
करनाल, अभी अभी। असंध में बिजली घर के नजदीक भगवान श्री परशुराम चौक का भव्य निर्माण किया गया है। भगवान श्री परशुराम चौक कमेटी की ओर से बनाए गए इस चौक का उदघाटन 29 अप्रैल की सुबह किया जाएगा। साथ ही भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। कमेटी के संरक्षक संजीव कौशिक और प्रधान मदनलाल फफड़ाना ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह आठ बजे हवन यज्ञ होगा। इसके बाद भगवान श्री परशुराम चौक का उदघाटन किया जाएगा। दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और समस्त ब्राह्मण समाज के सहयोग से भगवान परशुराम चौक का भव्य निर्माण किया गया है। पूर्व सांसद संजय भाटिया ने विशेष तौर पर आर्थिक सहयोग किया था, जिसके लिए सभा उनका आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर के लोगों को भगवान परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण हर वर्ग को करना चाहिए। भगवान श्री परशुराम चौक कमेटी ने लोगों से आह्वान किया है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































