‘कबतक पत्नी को निहारेंगे’ सप्ताह में 90 घंटे काम कीजिए…
नई दिल्ली :लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन ने कहा है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए और रविवार को भी काम करने से नहीं हिचकना चाहिए। उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी टिप्पणियां की हैं। सुब्रमण्यन को कथित वीडियो में अपने कर्मचारियों को यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘आखिर आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं।’’ वीडियो में उन्होंने कर्मचारियों से घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताने को कहा। उनकी बातों से कार्य-जीवन संतुलन की बहस फिर से छिड़ गयी है। सबसे पहले इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के 70 घंटे के कार्य सप्ताह के सुझाव से यह बहस शुरू हुई थी। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सुब्रमण्यन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा सकूं, तो मुझे और खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक निहार सकती हैं? छोड़िये, यह सब। दफ्तर आइये और काम कीजिए।’’ सुब्रमण्यन की टिप्पणियों की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई है। कुछ लोगों ने पूछा, ‘‘कर्मचारी स्क्रीन और…. अपने… मोटे…प्रबंधकों को कब तक निहाराते रहेंगे।’’ इसके तुरंत बाद, एलएंडटी ने एक स्पष्टीकरण जारी किया। इसमें कहा गया कि चेयरमैन की टिप्पणी देश के लिए असाधारण परिणाम प्राप्त करने के लिए असाधारण प्रयास करने के संदर्भ में थी। कंपनी के प्रवक्ता ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह भारत का दशक है। प्रगति को आगे बढ़ाने और एक विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास करने का समय है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘चेयरमैन ने इसी संदर्भ में असाधारण प्रयास की बात कही है और यह कुछ और नहीं बल्कि बड़ी महत्वाकांक्षा को बताता है।’’











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































