हॉप टू हैपिनेस संस्था ने जरूतमंद लोगों को बांटे कंबल
विधायक जगमोहन आनंद व पूर्व ओएसडी संजय बठला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
करनाल, अभी अभी। हॉप टू हैपिनेस (एचटूएच) संस्था द्वारा लेडीज इंडस्ट्रियल होम संस्थान में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद व सीएम के पूर्व ओएसडी संजय बठला ने शिरकत की। मंच संचालन जोगिद्र मदान ने किया। 251 लोगों को कंबल भेंट किए गए। हॉप टू हैपिनेस संस्था की ओर से विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व ओएसडी संजय बठला व इस पुण्य कार्य में सहयोग करने वाले लोगों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि समाज के जरूरतमंद तबके की मदद करना पुण्य कार्य है। हॉप टू हैपिनेस संस्था ने यह प्रशसंनीय कार्य किया है। संस्था इसी प्रकार से अन्य सामाजिक कार्य भी करती रहती है, जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मदान परिवार मंच की विशेष रूप से सराहना की। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा सरकार जन कल्याण के लिए काम करेगी। जो वादे प्रदेश की जनता से किए गए हैं वह सभी पूरे किए जाएंगे। जन समस्याओं का हल करने के लिए वह हर समय तत्पर हैं। इस अवसर पर सुनील मदान, जुगल बठला, अभिषेक गांधी, मोहित, रामा मदान, शशि टंडन, अनिल रहलन, चंद्रदीप, प्रवीण मदान, अमित आहूजा, प्रेेम संदूजा, बलदेव खुराना, प्रमोद आहूजा, अलका, सुदर्शन पसरीचा, नीरज आनंद व जयपाल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































