#Social

मार्गशीर्ष अमावस्या पर किया हवन यज्ञ, गायों की सेवा सुरक्षा का लिया संकल्प

करनाल, अभी अभी। मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर श्री कृष्ण गऊशाला में हवन यज्ञ किया गया। देवधाम में आयोजित हवन यज्ञ में आहूतियां डालकर जहां विश्व शांति और परिवारों में सुख समृद्धि की कामना की गई, वहीं गऊ सेवा और संरक्षण का संकल्प सभी ने मिलकर लिया। यहां उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण गऊशाला में हर अमावस्या और पूर्णिमा के अवसर पर हवन यज्ञ किया जाता है। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में गऊशाला का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष डा. एसके गोयल व महासचिव राम कुमार गुप्ता ने कहा कि अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न और तृप्त करने के उपाय किए जा सकत हैं। पितर जब खुश होते है तो वे किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं देते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस दिन वस्त्र दान और दीप दान का विशेष महत्व होता है। राम कुमार गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्ण गऊशाला में गायों की सेवा करने के साथ-साथ बीमार गौवंश का इलाज भी किया जा रहा है। इसके लिए आधुनिक चिकित्सालय स्थापित किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बीमार या घायल गौवंश की सूचना श्री कृष्ण गऊशाला के संपर्क नंबरों पर दें ताकि समय रहते इलाज किया जा सके। इस अवसर पर महासचिव राम कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डा. एसके गोयल, प्रबंधक दुलियाराम शर्मा, संजय बत्तरा, बलबीर लाठर, प्रदीप गुप्ता व जेपी सिंह मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *