हरियाणा की महिलाएं बनी चैंपियन : महिला अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी एलीट जीती
वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। हरियाणा की महिला क्रिकेट टीम ने महिला अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी एलीट जीत ली है। अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। प्लेइंग-11 में करनाल की सुमन संधू शामिल रही, लेकिन उन्हें गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि सुमन ने फिल्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक कैच पकडक़र मोनिका को आउट किया। वह टीम के लिए लक्की साबित हुई, क्योंकि हरियाणा की महिला टीम ने पहली बार टी-20 ट्राफी जीती है।

दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाए। शिवि शर्मा ने 56 रन की पारी खेली। हरियाणा की ओर से ज्योति यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 29 रन दिए। लक्ष्य का पीछा हरियाणा ने आसानी से कर लिया। 17.4 ओवर में चार विकेट खोकर 157 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। क्र्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल में कोच उधम राणा ने हरियाणा की टीम को बधाई दी और सुमन संधू की फिल्डिंग की सराहना की। उन्होंने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































