क्राइम रोकने में नाकाम साबित हो रही हरियाणा सरकार : मदन मोहन चौधरी
करनाल, अभी अभी। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन चौधरी ने प्रदेश में बदमाशों द्वारा व्यापारियों को डरा धमका कर उनसे फिरौती मांगने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे हरियाणा का व्यापारी वर्ग दहशत में है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है। अपराध और अपराधियों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही। मदन मोहन चौधरी ने कहा कि सोमवार को करनाल की मोबाइल मार्केट में बाइक पर आए बदमाशों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। ये बदमाश एक दुकान में पर्ची भी फेंक गए, जिसके जरिए फिरौती की मांग की गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्यों सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अगर आपराधिक गतिविधियां बढ़ेंगी तो हरियाणा में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल में कई बड़े व्यापारियों और अस्पतालों से फिरौतियां मांगने का काम बदमाश कर चुके हैं, जिसके चलते इन प्रतिष्ठानों और अस्पतालों के बाहर पुलिस बल तैनान किया गया है। करनाल शांतिप्रिय शहर हुआ करता था, लेकिन पिछले कई सालों में यहां अशांति फैल गई है। उन्होंने मांग की कि बदमाशों को सरकार सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करे अन्यथा इनेलो कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर शिव बजाज, राजन कालड़ा, नीरज चौधरी, विपिन चौधरी, रिंकू चौधरी, संदीप सिंगला, राकेश अरोड़ा, रविंद्र, हैप्पी व सोनू सहगल आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































