ऐतिहासिक होगा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह : धर्मवीर आर्य
13 जुलाई को भिवानी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह
करनाल, अभी अभी। गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 13 जुलाई को भिवानी में किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रजापति समाज के लोगों में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। प्रजापति समाज की मीटिंग पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ धर्मवीर आर्य ने की। बैठक में कहा गया कि गुरु दक्ष प्रजापति के सम्मान में यह विशाल और भव्य आयोजन होने जा रहा है। प्रजापति समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों को इस समारोह में शामिल होना चाहिए। एसडीओ धर्मवीर आर्य ने कहा कि भिवानी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में करनाल की भागीदारी सबसे ज्यादा होगी। प्रजापति (कुम्हार) चौपाल समिति ने इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है। गांव-गांव, शहर-शहर जाकर समिति के सदस्य लोगों को न्यौता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महापुरुषों की जयंती को सरकारी कार्यक्रम के रूप में प्रदेश सरकार मना रही है, इन समारोहों को आयोजित करके महापुरुषों की जीवनी के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिससे हर समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। रामकुमार ने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति महाराज एक बहुत बड़े महान संत थे। जिन्होंने सबसे पहले मानव जाति की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया था। उन्होंने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति अकेले प्रजापति समाज के नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के के गुरु थे। इस अवसर पर प्रधान रामकुमार, एसडसीओ धर्मवीर आर्य, महासचिव महेंद्र, पालेराम, सतीश सरोहा, पदम, राममेहर आर्य, रामफल डाचर, जयभगवान, राजकुमार जुंडला, ओमप्रकाश घरौंडा, विजय निसिंग, बलबीर आढ़ती, बलबीर कुंजपुरा, बीपीएचओ संगठन करनाल की टीम व समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































