जाट महासभा करनाल की आम सभा की बैठक 14 सितंबर को
करनाल, अभी अभी। जाट महासभा करनाल की आम सभा की बैठक 14 सितंबर को बुलाई गई है। यह बैठक जाट धर्मशाला सेक्टर 12 में सुबह 11 बजे शुरू होगी। जाट महासभा के प्रधान भूपिंद्र लाठर भुप्पी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में कई एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। पिछली वार्षिक आम सभा की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद वर्ष 2024-25 की ऑडिट बैलेंस शीट पर विचार विमर्श करने के बाद सबकी स्वीकृति ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटीज करनाल व स्टेट रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटीज हरियाणा एक्टर 2012 के तहत कुछ सदस्यों की समीक्षा बैठक में की जाएगी। वर्ष के दौरान कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ भावी योजनाओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कोलिजियम व समाज के व्यक्तियों से आह्वान किया कि मीटिंग में पहुंचकर अपने सुझाव रखें। जाट महासभा की सदस्यता बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































